आवाज जनादेश हिमाचल प्रदेश मंडी / सुंदरनगर सुंदरनगर के जवाहर पार्क में मंगलवार को होने वाली कांगे्रस महासचिव प्रियंका गांधी के रैली में पहुंचने पर जहां आयोजक मायूस हुए । वहीं पार्टी के द्वारा जुटाई गई शानदार भीड़ में प्रियंका के न आने से गमगीन दिखी । हांलाकि आयोजकों ने आखिर तक अपने वरिष्ठ नेताओं के सहारे दो बजे तक रैली को चलाए रखा । इस दौरान पूर्व स्वस्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर , प्रदेश कांगे्रस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ,आनंद शर्मा , मुकेश अग्नहोत्री, सोहन लाल ठाकुर ने संबोधित किया । प्रदेश की कांगे्रस प्रभारी रजनी पाटिल ने मोदी सरकार की नाकामियों को गिनवाया । उन्होंने कहा कि अगर कांगे्रस सता में आती है तो महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण की हिमायत की जाएगी । प्रदेश के विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्रोहत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर जिस अंहकार में है वह 23 तारीख तक है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष की भाषा अभद्रता की सीमांए लांघ गई है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वीरभद्र सिंह को अपना गुरू कहक र जो सम्मान दिया है वह उनके लिए ही बल्कि प्रदेश की कांगे्रस पार्टी के लिए सम्मान की बात है । उन्होंने कहा कि बुजूर्गों के आर्शिवाद से ही घर पलते है । मगर भाजपा में जिस तरह टू मैन पार्टी बन गई है । वह जहाज ही डूबने वाला है । बेशक प्रियंका गांधी रैली में नहीं आ पाई । मगर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सिर पर ही इस रैली की कामयाबी का सेहरा चढ़ा । उन्होंने अपने भाषण में कहा कांगे्रस ने जो भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है । उसका एक प्रतिशत भी मोदी सरकार कर देती तो भी माना जाता कि काम हुआ है । उन्होंने कहा कि अगर काम हुआ है इन पांच सालों में वह है चुनाव जीतने के लिए अश£ील , अमार्यादित और अंहकार की भाषा का प्रयोगकर चुनावी फायदा लेना । मगर उन्होंने चेताते हुए कहा कि होता वही है जो जनता चाहती है । उन्होंने कि उनका सौभाग्य है कि उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री से सभी प्रधामंत्रियों के साथ काम किया । मगर सभी का भाषा पर संयम ही उनकी महानता को दिखाता है । मगर वर्तमान समय में भाजपा वोटों के लिए जिस तरीक्के से अश£ील , अमार्यादित और अंहकार की भाषा बोलकर नफरत फैला रही है । उसे जनता जबाब देने वाली है । उन्होंने सासंद राम स्वरूप के बारे में कहा कि अगर किसी को मिले तो उन्हें उनसे जरूर मिलवाएं । उनके दर्शन दुर्लभ हो गए है । वीरभद्र सिंह के भाषण के बाद प्रदेश कांगे्रस की प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते प्रियंका गांधी सुंदरनगर नहीं आ पाई । मगर उन्होंने वादा किया कि चुनावों के बाद कांगे्रस के उम्मीदवार की जीत पर जरूर धन्यवाद करने आएगी । इसी के बाद पूरा पंडाल मायूसी से खाली हो गया । नहीं समझ आया सुखराम का भाषण अपने पोते आश्रय शर्मा के लिए हो रही कांगे्रस की रैली में दादा सुखराम बोले जरूर बोले । पर बोला क्या किसी को समझ नहीं आया । हांलाकि इस रैली में उनके पोते और कांगे्रस उम्मीदवार आश्रय शर्मा नहीं थे । मगर वीरभद्र के भाषण के दौरान सुखराम की नजरे बिल्कुल उन पर थी ताकि कोई वाणी तीर वीरभद्र न छोड़े । मगर वीरभद्र ने भी संयम के साथ विपक्ष पर हमले किए । भीड़ को दो बजे तक बिठाया प्रियंका गांधी ने सुबह साढ़े दस सुंदरनगर पहुंचना था । मगर उनकी गैर हाजरी के फरमान के बारे वरिष्ठ नेताओं का पता चल पड़ा था । इसके बाबजूद भी रैली को दोपहर दो बजे तक चलाए रखा । हांलाकि शक जनता को उस वक्त हो गया था । जब प्रियंकी की गैर हाजरी में वीरभद्र सिंह को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया । इसी भाषण के होने के बाद प्रिंयका गांधी के न आने की वजह पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल ने दी ।
ReplyForward |