——————————————————————
21-05-2019
आवाज जनादेश मण्डी
राज्य ब्यूरो
मंडी लोक सभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने चुनावो के परिणाम आने से पहले ही अपने बेटे की हार का अहसास अनिल शर्मा शायद को हो चुका है अनिल शर्मा का ऐसा एक व्यान एक समाचार पत्र ने प्रमुखता से छपा है जिसमे अनिल शर्मा ने माना कि कांग्रेस थोड़ी मेहनत करती तो आश्रय शर्मा सीट निकाल सकता था यहां से साफ हो जाता है की अनिल शर्मा को पुत्र की हार का अहसास हो चुका है हालांकि अभी 23 मई को ही चुनाव के परिणाम निकलेंगे तब साफ हो जाएगा कि कौन जितेगा कौन हारेगा । अनिल शर्मा के पास राजनीति का काफी लंबा अनुभव है और हार जीत का मूल्यांकन करना जानते है इसी मूल्यांकन से अनिल शर्मा ने अपने बेटे को जान लिया हो कि लोक सभा सीट इस बार हाथ से निकल सकती है अनिल शर्मा ने जो बयान दिया कि कांग्रेस थोड़ी सी मेहनत करती तो सीट निकल सकती थी इस दावे पर कई सवाल तब खड़े होंगे जब आश्रय शर्मा विजयी नही होते है । आखिर कहां से कहां कहां चूक हो गई ? प्रचार प्रसार में कमी रही ,या स्वयं अनिल शर्मा का बेटे के लिए आगे न आना या पार्टी में भितरघात हुआ , या दिल्ली पैटन पर चुनाव लड़ा गया कई बातें हार जीत के बाद सामने आने वाली है ।