आवाज़ जनादेश शिमला
पहली मई से 31 मई तक हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला कारागार में सजायाफ्ता कैदियों, विचाराधीन कैदियों और उनके परिजनों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने की।
कार्यक्रम के दौरान कैदियों और उनके परिजनों को उनके अधिकारों से अवगत करवाया गया तथा उन्हें राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। धर्मंेद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कैदियों के परिजनों को आम जन-जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई। अन्य अधिवक्ताओं संदीप नलवा, उत्तम चंद और अंजलि ने भी कैदियों तथा उनके परिजनों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर कुशला देवी, दलीप सिंह, पन्ना लाल और मेहर चंद ने भी भाग लिया।