आवाज़ जनादेश कुल्लू
आवाज़ जनादेश से वार्तालाप करते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस आजादी के बाद से ही गरीबी हटाने के नाम पर देश की गरीब जनता के साथ धोखा देती आई है और देश गरीबी से मुक्त तभी हो सकता है जब वह वास्तव में कांग्रेस से मुक्त हो जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां लोकसभा चुनाव के अबतक सम्पन हुए छः चरणों में अपनी हार सुनिश्चित देखकर ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना चाह रही है। यह तय है कि 23 मई को लोकसभा चुनावों के परिणाम सामने आने पर कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियां हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जनविरोधी नीतियों और दिशाहीन राजनीति पर आत्मालोचन करने की बजाय हमेशा बली का बकरा ढ़ूंढती है। वह सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, सीएजी जैसी बड़ी सवैधानिक संस्थाओं और सेना पर एक बड़े षडयंत्र के तहत निशाना साध रही है ताकि देश में अराजकता का माहौल बनाया जा सके। लेकिन जनता के सामने कांग्रेस की यह साजिश बेनकाब हो चुकी है।
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि देशभर में मोदी लहर को सुनामी में बदलता देख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता बौखलाहट में हैं। वे भाजपा नेताओं के खिलाफ चरित्र हनन के साथ-साथ महिलाओं के प्रति भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे संविधानिक संस्थाओं के प्रति भी ज़हर उगलते हैं। चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष संवैधानिक संस्था पर बेबूनियाद आरोप लगाकर उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाने के पीछे भी यही कारण है। कांग्रेस कह रही है कि चुनाव आयोग और ईवीएम पर उसे विश्वास नहीं है। वह झुठे आरोप लगाती है कि ईवीएम सही ढंग से काम नहीं कर रही है जबकि सच्चाई इससे ठीक उलट है। जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम ठीक होती है और जब हारती है तो उसे वोटिंग मशीन खराब लगती है।
उन्होने कहा कि देश की बहादुर सेनाओं का सम्मान करने की बजाय कांग्रेस उनके शौर्य पर सवालिया निशान लगाती रही है। कांग्रेस अध्यक्ष उन लोगों के समर्थन में धरने पर जाते हैं जो “भारत तेरे टुकड़े होंगे-इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह“ के नारे लगाकर सेना को बलात्कारी बताते हैं। राहुल गांधी का वह शर्मनाक बयान सबको पता है जिसमें उन्होंने देश के सेना अध्यक्ष को “सड़क का गुंडा“ कहा था। कांगे्रस के ऐसे देशविरोधी काम उस बड़ी साजी का हिस्सा है जिस के अंतर्गत देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता अब बहुत जागरूक और समझदार हो चुकी है। अबतक सम्पन हुए छः चरणों के चुनाव में मतदाताओं के रूख को देखकर कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियों में बौखलाहट है। बौखलाहट का ही एक कारण है कि अब अपनी हार सामने देख कांग्रेस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना चाह रही है।