आवाज जनादेश शिमला / मंडी
चाय वाले सजन की याद,आज भी ये चाय वाला सजन करता है………..
देश और दुनिया को भारत की शक्ति पर गर्व है……….
कांग्रेस कहती है अलगवादियो से बात होनी चाहिए…………..
हिमाचल की भूमि वीर माताओ की भूमि है………………
मंडी पहुँचते ही सेपू बड़ी की याद आती है ………………..
मंडी का यह लोक सभा क्षेत्र विराट है मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे हिमाचल के चप्पे चप्पे से लोगो के साथ जुड़ने का मौका मिला हिमाचल ने हमेशा मेरा बहुत खयाल रखा है इस लिए जब भी आपके बीच आता हूँ तो कई पुराने किस्से यादे पुराने समय की याद आ जाती है यह बात देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में लोक सभा चुनाव के दौरान पड्डल रैली में कही । मोदी ने कहा कि जब वो दिल्ली से मंडी की रैली के लिए निकले थे तो किसी ने बताया कि आज मंडी में मौसम परेशान कर सकता है हैलीकॉप्टर उतरने में दिक्कत हो सकती है मोदी ने कहा कि तब मैंने मन मे सोचा कि बिजली महादेव चाहेंगे तो मोदी मंडी जरूर पहुंचेगा मोदी ने कहा की जब वो बिजली महादेव के साथ भी एक पुराना वाक्या जुड़ा हुआ है जब बिजली महादेव गए तो तेज़ वारिश हो गई वहां त्रिपाल के नीचे एक सजन चाय बेच रहे थे 4 -5 घण्टे वहां बैठे रहे और चाय पीते रहे वो चाय बेचने वाला सजन आज भी अपने चाय वाले मोदी को याद करता है मोदी ने कहा कि जब भी मैं मंडी आऊं ओर सेपुबड़ी ( लोकल व्यंजन ) की बात न हो यह हो नही सकता है मंडी में हमारे लोग मुझे अपने घरों में सेपुबड़ी खिलाते थे अगली बार जब मैं मंडी आऊंगा तो सेपूबडी को पैक करके घर ले जाऊँगा । मोदी ने कहा कि मैं कभी अटल जी के साथ यहां आता था ।मोदी ने कहा कि 2914 में चारो सीटो पर हिमाचल में कमल खिला इस बार भी चारो सीटो पर भाजपा का परचम ही लहराने वाला है। मैं यहां अपने लिए आश्रिवाद लेने आया हूँ ।मोदी ने कहा कि भारत तरकी के हर प्रकार के रास्ते तय कर रहा है आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का लोहा मान रही है ,मुझे अहसास है जब पुलगांवा में हमारे सैनिक शहिद हुए थे तो हिमाचल के चप्पे चप्पे में आक्रोश लोगो मे था सभी चाहते थे कि भारत आंतकियो ओर उनके आकाओं को सजा दे मोदी ने कहा कि आपके इस चोकीदार ने आपकी आवाज,आपकी भावनाओं की कद्र की ओर अपने वीर जवानों को सीमा पार करके आंतकियों को सजा देने की खुली छूट दे दी । आंतकी जहां ट्रेनिगं ले रहे थे भारत पर हमले की साजिश कर रहे थे वहां हमारे वीर सैनिको ने घर मे घुसकर उनको आंतकियों को मार गिराया । यही परिवर्तन भारत की शक्ति में बीते 5 सालों से आया । पूरे देश को भारत की शक्ति पर गर्व है लेकिन कांग्रेस के लोगो को यह सच पच नही रहा है ।उनको हमारे देश के वीर सपूतों पर भरोसा नही 2016 में जब हमारे वीर सपूतों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस के नामदार ने पाकिस्तान के बजाए मुझे गालियां देनी शुरू कर दी ।कांग्रेस कहती है अलगवादियो से बात चीत होनी चाहिए ,देश द्रोह का कानून खत्म होना चाहिए शहीदों को मिला विशेष अधिकार एक रक्षा कवच है वो खत्म होना चाहिए ।मोदी ने कहा कि जो देश के टुकड़े टुकड़े करने और हमारे जवानों को लाचार करने की साजिश रचते है क्या उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए ?उनको सजा मिलनी चाहिए ? हिमाचल की भूमि वीर माताओ की भूमि है यहां की माताए वीर जवानों को जन्म देती है जो देश के जीते है ओर देश के लिए ही मरते है शायद ऐसा ही कोई परिवार होगा जिसका बेटा देश की सीमा पर मात्र भूमि की रक्षा न करता हो ।मोदी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि मैं नही जानता की हिमाचल के मीडिया ने यह बात छापी है या नही मैं यह भी नही जानता हूँ कि हिमाचल के टीवी वीडियो वालो ने कभी इसको दिखाया या नही लेकिन ये बहुत गंभीर बात है जो मैं आपको बता रहा हूँ । कर्नाटक में अभी चुनाव हुआ कर्नाटक में कांग्रेस ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया उनके पिता जी कभी भारत के प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए रहे है उनके मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में वही जाता है जो भूखा मरता है ,जिसके पास पेट भरने के लिए कुछ होता वो सेना में जाते है ।मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी है जो देश के सेना अध्यक्ष को पब्लिकि गली का गुंडा बोलती है जो वायु सेना के अध्यक्ष को झूठा कहते है जो कि सेना के वीर जवानों का अपमान है । मोदी ने कहा की सेना के वीर जवानों के अपमान की आदत कांग्रेस को हमेशा से रही है । लेकिन चाहे वो देश की सुरक्षा हो,या फिर हमारे जवानों का सम्मान ,आपका ये चौकीदार हमेशा चौकना है ।मोदी ने कहा कि वन रैंक योजना को कांग्रेस ने चार दशको से लटका रखा था वो भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लागू की गई 40 साल से देश के जवान मांग कर रहे थे कांग्रेस ने देश के जवानों से धोखा किया कांग्रेस ने टोकन 5 सौ करोड़ लिख दिया वन रैंक वन पेंशन के लिए कांग्रेस के पास पेंशन की सूची का भी ठिकाना नही था फिर 35 हजार करोड़ वन पेंशन योजना को हमने दिया ।कांग्रेस ने जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए भी तरसा रखा था ।जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट न मिलना मतलब हिमाचल की मां को रात को नींद न आना । मोदी ने कहा कि सिखों का बहुत बड़ा योगदान हिमाचल में है कांग्रेस के नामदारो के कारण जो पाप 1984 में हुआ है उसके न्याय दिलाने का काम हमारी सरकार कर रही है पहली बार सिख दंगो में न्याय हुआ है दोषियो को फांसी की सजा तक हो चुकी है ।मोदी ने कहा कि वंशवाद ओर भ्र्ष्टाचार को जिस तरह कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा बनाया है उसकी जड़े हिमाचल में भी मजबूत की है लेकिन 21वीं शदी का युवा भारत कुछ परिवारों के इस गिरोह से हिमाचल को मुक्ति दिलाकर रहेगा । मोदी ने कहा कि टेररिजम जहां दुनिया को तोड़ता है वही टूरिज्म दुनिया को जोड़ता है हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म की संभावनाओं को ओर बढाने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है सड़क ,हाइवे ,रेल, उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा को पूरी निष्ठा के साथ विकास करने का प्रयास मैंने किया है बिलासपुर लेह रेल लाइन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ।प्रधानमंत्री अटल जी ने जिस रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था उसका काम भी पूरा हो चुका है 23 मई को चुनाव का नतीजा आएगा और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी उसके बाद मैं ही इस रोहतांग टनल का उद्घाटन करने आऊंगा मोदी ने कहा कि मोबाइल फोन की कनेक्टिविटी पर जोर इस लिए दिया जा रहा है ताकि टूरिज्म को लाभ मिल सके जिससे अर्थ व्यवस्था को फायदा होता है चाहे हस्त शिल्प से जुड़े लोग हो ,चाहे होटल इंडस्ट्री हो,चाये वाले हो, सबको बढ़ते टूरिस्ट से फायदा होता है ।जीएसटी के बाद खाने पीने की चीजों पर टैक्स कम हुआ है,उसका लाभ भी होटल इंडस्ट्री को हो रहा है ।देश मे विदेशी पर्यटकों की संख्या भी 1 करोड़ से पार हो गई है जब पर्यटक बढ़ते है तो देश मे आने वाली मुद्रा भी बढ़ती है ।पिछले चार पांच सालों में करीब 50 प्रतिशत की इसमे बढ़ोतरी हुई है । मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत होटलो की संख्या में भी 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है आयुषमान योजना के तहत मिल रहा मुफ्त इलाज हो ,रसोई गैस, सबको सुरक्षा सबको सम्मान जारी रहेगा । मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बिताये अपने अनुभव को भी सांझा किया की कैसे मनाली सोलंगवैली में पैराग्लाइडिंग करते थे