आवाज़ जनादेश -: नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत नंड में 02 सितम्बर, 2018 को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए विभागों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जहां लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है वहीं कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण करना भी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नंड में आयोजित किए जाने वाले जनमंच में ग्राम पंचायत नंड के अतिरिक्त ग्राम पंचायत लुनस, चड़ोग, जुखाड़ी, घड़याच, डोली, धर्माणा, पोले दा खाला, रतवाड़ी, मितियां व जगनी की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रशांत देष्टा ने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत ग्राम पंचायत जगनी में आधार सीडिंग शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में लोगों को आधार नामाकंन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जुखाड़ी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में छात्रों को विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं तथा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में कृषि तथा बागवानी विभाग द्वारा लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। पॉलीहाऊसों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
प्रशांत देष्टा ने कहा कि जनमंच के लिए निर्धारित सभी ग्राम पंचायतों में लोगों को जनमंच के विषय में जागरूक बनाया जा रहा है। प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से लोगों को जनमंच की उपयोगिता बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंड में आयोजित होने वाले जनमंच में न केवल स्वंय बड़ी संख्या में भाग लें अपितु लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि क्षेत्रवासियों की अधिकांश शिकायतों का त्वरित निपटारा उनके घर-द्वार पर ही हो सके।