आवाज़ जनादेश चौपाल / कमलशर्मा 26-8-18
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत चौपाल की बमटा सँगडोली रोड़ पर एक प्राइवेट टिप्पर एच् पी 08 ए 2817 गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार चार व्यक्तियों में से दो की मौके पर मौत और दो घायल है। घायलों को उपचार के लिए चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया है। मृतकों की शिनाख्त 1प्रकाश बहादुर 2नरबहादुर नेपाली मूल के ब्यक्ति के रूप में की गई है। घायलों में रमेश चौमटा ग्राम सिंगरौली (चौपाल) और हनीफ मोहमद ड्राइवर (चौपाल) शामिल है इन दोनों को ईलाज के लिए चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है।