नेरवा के दयालडी नाला में मिली लाश ,महिला से मिला मृतक का मोबाईल

Date:

आवाज़ जनादेश सुरेश रंजन नेरवा : चौपाल विधान सभा क्षेत्र  की नेरवा तैह्सिल के  साथ लगते दयालडी नाला मे  लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है| लाश बिजमल गांव के आईपीएच कर्मचारी इंदर सिंह  के रूप में शिनाक्त की गई है | मृतक के परिजनों ने इससे दुर्घटना नही साजिश करार दिया है | सुचना के अनुसार इंदर सिंह लगभग 6 दिनों से घर से गायब था जिसका शव नेरवा के दयालडी नाला मिला है नेरवा  पुलिस पिछले 5 दिनों से इंदर सिंह की लगातार खोज में जुटी हुई थी लेकिन बीते दिन जब पुलिस दल की एक टीम नेरवा के दयालडी नाला में इंदर सिंह की खोज में गई तो उन्हें वहां पर कुछ सड़े होने की बदबू आने लगी मौके पर  पुलिस विभाग के कर्मचारी एचसी रमेश पवार, एचसी संतराम गाजटा, आरक्षी बुद्धि सिंह ,आरक्षी मनोज तोमर व शरीफ उद्दीन ने बड़ी मशक्कत के साथ लगभग 200 मीटर गहरी खाई में रस्सी के सहारे उतरकर शव तक पहुंचे | गहरे नाले में पड़ी एक लाशा उन्हें नजर आई जिससे जिसकी पहचान आईपीएच कर्मचारी इंदर सिंह  के रूप में की गई शव काफी सड गल चुका था जिससे बहुत ही बुरीहालत में पुलिस ने मौके से बहार निकला | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया है और नेरवा पुलिस घटना के कारणों को खोजने में जुट गई है हलांकि शव को निकालने में पुलिसकर्मीयों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा | डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने धटना की पुष्टि की है उन्होंने ने कहा की नेरवा के समीप गहरे नाले में एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है जो इंद्र सिंह आईपीएच कर्मचारी का बतया जा रहा है | जानकारी के मुताबिक एक वृद्ध महिला शीला देवी जो रोडी तोड़ कर अपना गुजारा करती है के पास से इंद्र सिंह  का मोबाइल बरामद किया गया एक और महिला से भी पुलिस ने पूछताछ की है जिसका नाम वैष्णो देवी बताया जारहा है जिसने पुलिस को बताया है की मैं यहां से नीचे की तरफ गुजर रही थी तभी अचानक मेरी नजर इस मोबाइल पर पड़ी यह मोबाइल मुझे पड़ा मिला जिससे उसने उठा दिया | प्राप्त  जानकारी के मुताबिक यह माेबाईल घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर ऊपर की  घासनी मे मिला है | फिलाहल पुलिस ने शीला देवी को हिरासत में लिया हुआ है तथा घटना के कारणों को खोजने में लगी है\ उधर  इंदर सिंह के बड़े भाई मोहन सिंह ने कहा कि ये  हादसा हादसा नहीं बल्कि कोई साजीश हो सकती है |खबर लिखे जाने  तक पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप डी जाएगी |

गौर हो की 6 दिनों पहले नेरवा में आइपीएच का कर्मचारी इंदर सिंह पुत्र नंदू राम उम्र 36 वर्ष गांव आर डाकघर बिजमल तहसील नेरवा दिनांक 7 अगस्त 2018 से नेरवा बाजार से लापता हो गया था| प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति 7 अगस्त की शाम को लगभग 6:00 बजे के आसपास नेरवा बाजार में घूम रहा था उसके बाद इस व्यक्ति का कोई भी पता नहीं लगा इसके घर वाले रात को इसके घर आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवालो  अपने रिश्तेदारी में ढूँढना शुरू किया जब इंद्र कंही नही मिला तो उसकी सुचना  परिजनों ने पुलिस को दी थाना नेरवा में इसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई  थी जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी नेरवा कंवर कुलवंत सिंह ने कि थी थाना प्रभारी के मुताबिक 7 अगस्त को  गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था  तथा पुलिस इंद्र को तलाशने में जुटी थी पुलिस ने स्थानीय लोगो को भी सूचित किया था  यदि किसी भी व्यक्ति को इसकी सूचना मिले तो वह नेरवा थाने के नंबर पर संपर्क करें 017 83 264420 प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदर सिंह आईपीएच विभाग में नेरवा में लिपिक के पद पर कार्यरत था जिसकी लाश  पुलिस को  आज दयालडी नाला में पड़ी मिली है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...

मानव इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में आम आदमी ने की स्पेसवॉक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्पेसएक्स के पोलैरिस...