महज 40 दिनों के अंदर सरदर्द बना यह शख्स ने वह कर गया जिसके लिए संगठन को 10 से 20 साल लगे होंगे. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हैं. VHP से अलग होने के बाद प्रवीण भाई तोगड़िया ने ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद’ की स्थापना की.
नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद से अलग होने के बाद (वीएचपी) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन तोगड़िया कोई इतना सीरियस नहीं ले रहा था, न संघ परिवार ने न ही विपक्षी पार्टी के दिग्गज नेता और न ही देश की मीडिया लेकिन महज 40 दिनों के अंदर डा. तोगड़िया ने वो कर दिखाया है कि जिसके लिए भाजपा को दस से बीस साल लगे होंगे | डा.प्रवीण भाई तोगड़िया ने जब अपने नए संगठन का ऐलान ‘हिंदू ही आगे’ नारे के साथ किया था तो हर किसी के दिमाग में यही सवाल था कि इस देश को एक और हिंदूवादी संगठन की क्यों जरुरत पड़ेगी? उनको लग रहा था कि संघ से कटकर अलग कुछ करने की सोचने वाले जैसे बाकी लोगों का हश्र हुआ, उनका भी वहीं ही होगा|