उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज ढली पुलिस स्टेशन के समीप भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि इस स्थल पर भूस्खलन के कारण किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए हर संभव उपाय समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किये जाने चाहिए।

इसके पश्चात उपायुक्त ने फल मंडी भट्टाकुफर का निरीक्षण किया और ट्रांसपोर्टर्ज से विस्तृत बातचीत की। फल मंडी में मौजूद स्टाॅक को बाहरी क्षेत्रों में भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का प्रबंध करने के निर्देश दिये, जिसके पश्चात स्टाॅक को आज बाहरी मंडियों को भेजा गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन ढली के पास भूस्खलन से सड़़क के प्रभावित होने के कारण यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल भी उपस्थित थे।