प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतू किए जाने वाले विभिन्न कार्यों में अधिकारी तेजी लाएं, ताकि इस वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ इनको मिल सके। यह आदेश उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए आयोजित प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि जिला शिमला में 2154 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 197 आंगनबाड़ी केंद्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में जिला में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित 198 परिवारांे को जाॅब कार्ड प्रदान किये गये।
वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से अवधि ऋण के अंतर्गत 491 मामलों में छह करोड़ 37 लाख रुपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान की गई।
बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।