सरकार कर रही है केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग: कांग्रेस
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए आनंद शर्मा उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), राजस्व निदेशालय (डीआरआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियां किसी को लक्ष्य बनाकर बदले की कार्रवाई के तहत एक ही कथित अपराध के लिए समानांतर एफआईआर और केस दर्ज कर रही हैं।
सरकार ने आरोप को बेबुनियाद बताया
संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने आनंद शर्मा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। गोयल ने कहा कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग नहीं कर रही। उल्टे सरकार ने कहा कि कांग्रेस जांच एजेंसियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर कहा कि जांच एजेंसियां अपने दायरे में काम कर रही हैं।