मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने सोमवार प्रातः मंडी ज़िले के नेर चौक में आगजनी की एक घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री आज नेर चौक में शोक संतप्त परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुःखद घटना है और दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार तथा प्रदेश के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच की जाएगी।
विधायक विनोद कुमार, कर्नल इन्द्र सिंह, राकेश जम्वाल और इन्द्र सिंह गांधी भी इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रहे।