भारत विश्व में महत्वपूर्ण खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है-डॉ. राजीव बिंदल

Date:

आवाज़ जनादेश सोलन -: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज भारत विश्व में एक महत्वपूर्ण खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है और आने वाले समय में देश के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। डॉ. बिंदल गत देर सांय यहां जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय दिवा-रात्रि फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में केहर फुटबाल अकादमी जालंधर ने पैनेल्टी शूट आउट में दिल्ली जाइंट्स को पराजित किया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी पर थीं। प्रतियोगिता के अंडर-13 वर्ग के फाईनल मुकाबले में दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन की टीम ने मीर अकादमी सोलन की टीम को पराजित किया।
डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्तमान में खिलाडि़यों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच एवं अभ्यास के विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। खेल में निखार के लिए विश्व स्तर की प्रतिभाओं को भारतीय खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत के खिलाड़ी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अन्य खिलाडि़यों को भी इस दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उचित स्थान मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सोलन एवं नगर परिषद सोलन को ऐतिहासिक ठोडो मैदान को खेल के लिए अनुकूल बनाने के संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे।
डॉ. बिंदल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए आशा जताई कि प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमें इस प्रदर्शन से प्रोत्साहित होंगी और आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से दिल्ली जाइंट्स के गोलकीपर को बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने खेल आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
डॉ. बिंदल ने इससे पूर्व दोनों टीमों की खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिता की दोनों प्रतिस्पर्धा के विजेताओं एवं द्वितीय स्थान पर रही टीमों को सम्मानित भी किया।
हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने इस अवसर पर प्रदेश में फुटबाल के उदीयमान खिलाडि़यों को प्रदान की जा रही सहुलियतों एवं संघ की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ओर से 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
अंडर-13 वर्ग की विजेता दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन की टीम को 5100 रुपए तथा दूसरे स्थान पर रही मीर अकादमी सोलन की टीम को पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए प्रदान किए गए।
वरिष्ठ वर्ग में देश की 25 टीमों तथा अंडर-13 वर्ग में जिला सोलन की 18 टीमांे ने भाग लिया। अंडर-13 वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी अगले माह सोलन में ही आयोजित की जाएगी।
डॉ. राजीव बिंदल की धर्मपत्नी मधु बिंदल, बघाट बैंक के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद के पार्षदगण, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जिला भाजपा महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, सोलन भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद भरत साहनी, आढ़ती एसोसिएशन सोलन के उपाध्यक्ष एवं एपीएमसी सोलन के सदस्य पदम सिंह पुंडीर, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, खंड समिति कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट जिनके पास सोलन का कार्यभारी भी है डॉ. संजीव धीमान, तहसीलदार सोलन नारायण सिंह चौहान, जिला फुटबाल संघ के सचिव कर्णजीत सिंह, विवेक डोभाल, तिलक राज शर्मा, परमिंदर धीमान, विक्रांत शर्मा, अनिल चौहान, कुलदीप रावत, अभिषेक, मंगलेश्वर शर्मा, जितेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, शेर सिंह चौहान, पवन, अन्य सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...