आवाज़ जनादेश /शिमला, 22 जुलाई
शिक्षा, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सनातन धर्म स्कूल शिमला में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पूर्व कौशल और अनुभव को मान्यता कार्यक्रम के तहत योग शिक्षक और योग प्रशिक्षकों, आरपीएल प्रशिक्षण के 100 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट आॅफ लिविंग संस्था तथा श्रीश्री रूरल डवैल्पमेंट प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
सुरेश भारद्वाज ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को एक महत्वकांक्षी पहल बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से युवाओं को व्यवहारिक व दक्षता आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा उन्हें यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मदद भी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है, जो सीखना चाहते हैं। इससे न केवल ज्ञान बढ़ेगा, बल्कि अच्छा प्रशिक्षण भी मिलेगा। इसमें प्रमाण-पत्र आधारित प्रशिक्षण की प्रक्रिया के मानकों को उच्च स्तरीय किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिन युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है, उन्होंने आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के माध्यम से योगा प्रशिक्षण में दक्षता प्राप्त की है और इससे उन्हंे निश्चित रूप से जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने योग को बढ़ावा देने के लिए आर्ट आॅफ लिविंग संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों व महाविद्यालयों में योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों और अभिभावकांे से बच्चों में नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रयाासरत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है तथा इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के विकास पर पड़ता है।
इस अवसर पर पंचायत समिति जुब्बल-कोटखाई की अध्यक्षा प्रज्जवल बस्टा, भाजपा वरिष्ठ नेता मदन शर्मा, अश्वनी मिनोचा, अशोक मित्तल, दीपक श्रीधर, राजू ठाकुर, अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा जिला शिमला अजय शरना, युवा मोर्चा शिमला के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा, सनातम धर्म सभा के अध्यक्ष अजय सूद, पूर्व पार्षद अनूप वैद्य, दीपक शर्मा, राजेश शारदा, योग शिक्षिका सीमा शर्मा, योग शिक्षक योगेंद्र योगी, आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के प्रतिनिधि, ओएसडी डाॅ. माम राज पुंडीर, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, योगा प्रशिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।