प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं में बौखलाहट

Date:

आवाज़ जनादेश /शिमला – :  सोशल मीडिया अध्यक्ष मंडी जिला युवा मोर्चा जगदीश ठाकुर ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा  कि द्रंग की जनता ने इस विधानसभा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाकर भाजपा के नए युग की शुरूआत कर दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने खूब तरक्की की हैै। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और एक के बाद चुनावों मिली जीत से विपक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है। तभी तो सारे विपक्ष दल मोदी सरकार को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं।  पहले भी भाजपा को हराने के लिए सपा, कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था लेकिन वह प्रयोग भी असफल रहा। हाल ही में किये कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  जबरदस्ती गले लगाने के स्टंट से ये साफ जाहिर होता है की कांग्रेस दल के नेताओं में प्रधानमंत्री को लेकर कितनी बौखलाहट है।  पिछले कई वर्षों से पार्टी के प्रचार में जुटे जगदीश ठाकुर का कहना है कि जबतक एक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य नहीं करता तबतक पार्टी के लिए किसी भी परिणाम को पाना मुश्किल हो जाता है इसलिए पार्टी के हर कार्यकर्ता का ये दायित्व बनता है कि लोगों की गुमराह करने के बजाए उनका सही मार्गदर्शन किया जाए। उन्होंने कहा की जबसे क्षेत्र मोदी लहर से जुड़ा है और उनकी दूरगामी सोच से द्रंग में भी अथाह विकास के मार्ग खुल गए हैं। जगदीश ठाकुर जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और उनका कहना है कि वे पार्टी में किसी वरिष्ठ पद की लालसा नहीं रखते बल्कि एक कार्यकर्ता के रूप में जो कार्य किये जा सकते हैं उसके लिए किसी खास पद प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती, कुछ कर गुजऱने का जज्बा ही काफी होता है।

बॉक्स 
भाजपा ने बदली द्रंग की तस्वीर
पिछले कई वर्षों से सक्रियता से भाजपा के प्रचार अभियान में जिला मंडी के द्रंग से जगदीश ठाकुर जो कि भाजपा युवा मोर्चा जिला मंडी के सोशल मीडिया प्रभारीहैं। इन्होंने निस्वार्थ पार्टी के लिए तन-मन और धन सब न्यौछावर कर डाला हैं। जब भी जहां भी भाजपा को जरूरत पड़ी जगदीश ने सर्वस्व न्यौछावर कर भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर का साथ दिया जिससे आज इनकी द्रंग विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि मंडी सम्पूर्ण मंडी जिला में अलग पहचान बन चुकी है। जमीनी स्तर पर हर नौजवान से मिलकर पार्टी को मजबूती दिलाई है। जनता की समस्याओं को सरकार के सामने रखा और समाज सेवा में अपना सर्वस्व झोंक डाला। इसी का नतीजा है कि आज द्रंग वि.स. क्षेत्र में भाजपा ने जो मुकाम हासिल किया है। अपने जीवन में सादगी और निर्मल स्वभाव का व्यक्तित्व रखने वाले जगदीश ठाकुर प्रलाभनों और दिखावों की राजनीति से दूर रहकर भाजपा पार्टी के लिए ईमानदारी से प्रचार करते हैं।

Attachments area
12.37 GB (82%) of 15 GB used
Last account activity: 33 minutes ago

Details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...