हरिपुरधार के थ्यान बाग में डिमाइना गावँ की महिला बिमला देवी पर भालू के जानलेवा हमले में बहुत बुरी तरह से घायल हो गई जिससे शिमला आईजीएमसी लाया गया है घायल महिला व उनके परिवार जनों से श्री रेणुकाजी विधानसभा के विधायक विनय कुमार ने भी मुलाकात की तथा हमले घायल हुई महिला व उनके परिवार जनों जो हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आईजीएमसी में घायल महिला का ईलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बातचीत की तथा घायल महिला की पूरी स्थिति के बारे में जाना।
मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि स्वीकृत हो जाने के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव ओपी ठाकुर व घायल महिला के परिजनों तथा डिमाईना गावँ के लोगों द्वारा विधायक विनय कुमार के सफ़ल प्रयासों से महिला के ईलाज के लिए 1.75 लाख की राशि स्वीकृत करवाये जाने के लिए विनय कुमार का आभार प्रकट किया है ।