नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया. इसमें उन्होंने अनुभवी और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं. खास बात यह है कि राहुल की इस टीम से दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी को जगह नहीं मिली है. जनार्दन द्विवेदी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के काफी नजदीकी माने जाते रहे हैं. इनके अलावा कर्ण सिंह, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडीस, मोहन प्रकाश और सीपी जोशी को नई कार्य समिति में जगह नहीं मिली है. ये चेहरे सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते हुए कार्य समिति के प्रमुख सदस्य हुआ करते थे.
राहुल की नई टीम का ऐलान, दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी नहीं मिली जगह
Date: