पुरी की रथ यात्रा शुरू, जानिए मौसी के घर क्‍या करते हैं भगवान जगन्नाथ? 

Date:

साल में एक बार भगवान जगन्नाथ अपने भाई बदलेव और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर रहने के लिए जाते हैं.

Rath Yatra 2018: पुरी की रथ यात्रा शुरू, जानिए अपनी मौसी के घर में क्‍या करते हैं भगवान जगन्नाथ?

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

खास बातें

  1. जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है
  2. भगवान जगन्नाथ एक हफ्ते तक गुंडिचा मंदिर में रहेंगे
  3. गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है

पुरी:  ओडिशा के पुरी में आज यानी कि 14 जुलाई से सालाना रथ यात्रा (Rath Yatra) शुरू हो गई है. यूनेस्‍को द्वारा पुरी के एक हिस्‍सों को वर्ल्‍ड हेरिटेज यानी कि वैश्विक धरोहर की सूची में शामिल किए जाने के बाद से यह पहली रथ यात्रा है. इस बार की रथ यात्रा की थीम भी ‘धरोहर’ है. आपको बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath RathYatra) आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी से शुरू होती है. इस भव्‍य यात्रा में शामिल होने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.

जब रुक जाता है भगवान जगन्नाथ का रथ

एक बार रथयात्रा के दिन सालबेग पुरी से बाहर थे, उन्हें लगा की समय पर रथ यात्रा देखने के लिए पुरी पहुंच नहीं पाएंगे, फिर सालबेग ने प्रभु जगन्नाथ से विनती की, कि उनके पहुंचने तक वह इंतजार करें, फिर क्या हुआ भगवान जगन्नाथ ने अपना भक्त का बात मान ली,

.....जब इस एक भक्त के लिए रूक जाता है भगवान जगन्नाथ का रथ, जानिए रोचक कहानी

खास बातें
  1. कई ऐसा कहानी है जब प्रभु जगन्नाथ अपने भक्तों की विश्वास पर खड़े उतरे हैं|
  2. कभी प्रभु अपने भक्त के लिए साक्षी देने के लिए निकल पड़ते हैं|
  3. कभी दासिया नाम के एक दलित के हाथ से नारियल उठा लेते हैं|

प्रभु जगन्नाथ को भक्तों का भगवान कहा जाता है. जब-जब भक्तों ने भक्ति से पुकारा भगवान उस के साथ खड़े हुए नजर आए. यह कहा जाता है जब तक प्रभु जगन्नाथ का डोरी नहीं लगता तब तक प्रभु की दर्शन नहीं हो पाता है. कई ऐसा कहानी है जब प्रभु जगन्नाथ अपने भक्तों की विश्वास पर खड़े उतरे हैं.

कभी प्रभु अपने भक्त के लिए साक्षी देने के लिए निकल पड़ते हैं तो कभी दासिया नाम के एक दलित के हाथ से नारियल उठा लेते हैं. महाप्रभु जगन्नाथ के सामने न कोई जाती होता है न कोई धर्म जो भी भगवान जगन्नाथ को भक्ति से पुकारता है भगवान उस के भक्ति पर खड़े उतरते हैं.

ऐसी है भक्त सालबेग की कहानी
ऐसी ही एक कहानी भक्त सालबेग की है जो धर्म से तो मुस्लिम था, लेकिन प्रभु जगन्नाथ का सबसे बड़ा भक्त बन गया था. भक्त सालबेग के पिता मुस्लिम और माता ब्राह्मण थी. सालबेग का पिता मुगल आर्मी में सैनिक थे. अपने पिता के तरह सालबेग भी मुगल आर्मी में काम किये. एक बार युद्ध के दौरान सालबेग पूरी तरह घायल हो गए. जब सभी को लगा था कि सालबेग ठीक नहीं हो पाएंगे तब सालबेग के मां ने प्रभु जगन्नाथ के शरण में जाने के लिए कहा.

0टिप्पणियां

जगन्नाथ के आर्शीवाद से सालबेग पूरी तरह ठीक हो गए और प्रभु जगन्नाथ का बहुत बड़ा भक्त बन गए. सालबेग जगन्नाथ के भक्ति में कई सारे भक्ति कविता भी लिखे. एक बार सालबेग प्रभु जगन्नाथ से मिलने के लिए पुरी गए, लेकिन वह मुसलमान होने के वजह से उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. फिर हर साल सालबेग रथ यात्रा के दौरान पूरी जाते थे और प्रभु जगन्नाथ की दर्शन करते थे.


रथ यात्रा क्‍या है?
रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बालभद्र और देवी सुभद्रा अपने घर यानी कि जगन्नाथ मंदिर से रथ में बैठकर गुंडिचा मंदिर जाते हैं. गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है.

रथ यात्रा में क्‍या होता है?
भगवान जगन्नाथ के रथ के सामने सोने के हत्‍थे वाले झाड़ू को लगाकर रथ यात्रा को आरंभ किया जाता है. उसके बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप के बीच तीन विशाल रथों को सैंकड़ों लोग खींचते हैं. इस क्रम में सबसे पहले बालभद्र का रथ प्रस्‍थान करता है. उसके बाद बहन सुभद्रा का रथ चलता है. फिर आखिर में भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा जाता है.

मान्‍यता है कि रथ खींचने वाले लोगों के सभी दुख दूर हो जाते हैं और उन्‍हें मोक्ष प्राप्‍त होता है. नगर भ्रमण करते हुए शाम को ये तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच जाते हैं. अगले दिन भगवान रथ से उतर कर मंदिर में प्रवेश करते हैं और सात दिन वहीं रहते हैं.

जब अपनी मौसी के घर पहुंचते हैं भगवान जगन्नाथ
गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है. रथ यात्रा के दौरान साल में एक बार भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहनों के साथ जगन्नाथ मंदिर से इसी गुंडिचा मंदिर में रहने के लिए आते हैं. अपनी मौसी के घर में भगवान एक हफ्ते तक ठहरते हैं, जहां उनका खूब आदर-सत्‍कार होता है. उन्‍हें कई प्रकार के स्‍वादिष्‍ट पकवानों और फल-फूलों का भोग लगाया जाता है.

अच्‍छे-अच्‍छे पकवान खाकर भगवान बीमार हो जाते हैं. फिर उन्‍हें पथ्‍य का भोग लगाया जाता है और वह जल्‍दी ठीक हो जाते हैं.  गुंडिचा मंदिर में इन नौ दिनों में भगवान जगन्नाथ के दर्शन को आड़प-दर्शन कहा जाता है. जगन्नाथ जी के प्रसाद को महाप्रसाद माना जाता है. इन दिनों विशेष रूप से नारियल, लाई, गजामूंग और मालपुए का प्रसाद मिलता है. फिर दिन पूरे होने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने घर यानी कि जगन्नाथ मंदिर वापस चले जाते हैं.
रथ यात्रा का शुभ मुहूर्त
आषाढ़ शुक्‍ल की द्वितीया तिथ‍ि 14 जुलाई की सुबह 4 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 15 जुलाई की रात 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगी.
रथ यात्रा का महत्‍व
रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ को दशावतारों के रूप में पूजा जाता है, जिनमें विष्णु, कृष्ण, वामन और बुद्ध भी शामिल हैं. भारत में जिस तरह होली, दीपावली, रक्षाबंधन, बैसाखी, ईद और क्रिसमस का महत्‍व है उसी तरह पुरी की रथ यात्रा भी बेहद महत्‍वपूर्ण है. इस पर्व को अटूट, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. पुरी के अलावा भी देश के अलग-अलग शहरों में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...