जन मंच की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
सोलन जिला का तृतीय जन मंच कार्यक्रम दून विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चण्डी के वैद्य शंकर लाल मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने आज यहां तृतीय जन मंच कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने कहा कि इस जन मंच कार्यक्रम धर्मपुर विकास खंड के साथ-साथ इसके साथ लगती नालागढ़ विकास खंड की पंचायतों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन मंच में तमाम योजनाओं की पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहे ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान हो सके।
विनोद कुमार ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच के आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन मंच के माध्यम से ग्रामीण लोगों की छिटपुट व लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि उन्हें घर द्वार पर ही शिकायतों का न्यायसंगत, सुलभ, प्रभावपूर्ण व सुगम निवारण प्राप्त हो सके।
विनोद कुमार ने कहा जिले में आयोजित किए गए दोनों जन मंच कार्यक्रमों में लंबित पड़ी समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर निपटारे के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके दरोच, जिला राजस्व अधिकारी आरडी हरनोट, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।