रोजगार सृजन के क्षेत्र में प्रगति की निगरानी के लिए हो प्रभावी तंत्र : संदीप कुमार
धर्मशाला, 16 जुलाई: उपायुक्त संदीप कुमार ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा कांगड़ा जिला में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए इन कार्यक्रमों से रोजगार सृजन के क्षेत्र में हुई प्रगति की निगरानी के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा निगम द्वारा विभिन्न प्रशिक्षणों के लिए निजी सेवा प्रदाताओं की सेवाएं ली जा रही हैं, जरूरी है कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वे कौशल विकास कार्यक्रमों को आपस में जोड़ने का प्रयास करें ताकि इन काय्र्र्रकमों का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
संदीप कुमार ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रमों को क्षेत्र विशेष की मांग और आवश्यकता के अनुरूप चलाया जाए ताकि पात्र लोग इनसे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि जो भी लोग कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ लेना चाहते हैं आवश्यक है कि वे कौशल विकास निगम से आसानी से संपर्क कर सकें और निगम यह सुनिश्चित बनाए कि उनकी जिज्ञासों का समुचित समाधान किया जाए।
संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी शीघ्र ही निगम के प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा करेंगे और इस बारे तैयार रिपोर्ट को निगम के साथ सांझा किया जाएगा, जिससे व्यवस्था को और बेहतर करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कौशल विकास निगम को काय्रक्रमों को लागू करने में प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने निगम को धर्मशाला में कार्यालय स्थापित करने को कहा और इसे लेकर अतिरिक्त उपायुक्त को जिलाधीश कार्यालय भवन में निगम के लिए व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने निगम द्वारा जिला में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि धर्मशाला और नरपुर कॉलेज में वोकेशलन कोर्स आरंभ किए गए हैं। इसके तहत हॉस्पीटैलिटी एवं रिलेट मनैजमेंट के कोर्स में विद्यार्थी एक साल पूरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि निगम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भी जिला में विभिन्न स्थलों पर बेरोजगार युवाओं को फैशन डिजाइनिंग, स्वास्थ्य देखभाल, निर्माण एवं रिलेट इत्यादि के क्षेत्र में प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में सिटी आजीविका केद्र बनाया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एम.आर भारद्वाज, सहायक आयुक्त किरन,डीआईओ भूपिंद्र पाठक, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मुनीष कुमार, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के परामर्शदाता यशपाल मलिक एवं मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।