इस साल अलग हुए परिवारों को नहीं मिलेगा गृहिणी सुविधा योजना का लाभ
शिमला — गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन लेने के लिए राज्य सरकार ने कड़ी शर्त लागू कर दी है। पहली जनवरी, 2018 से पहले अलग हुए परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए घोषणा के बाद हजारों परिवार अलग हो गए हैं। इस कारण एक माह के भीतर गृहिणी सुविधा योजना के लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिमाचल सरकार के लिए यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। आरंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए बड़े स्तर पर लोगों ने अपना परिवार अलग करवा लिया है। इस कारण सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2017 तक के परिवार रिकार्ड को ही योजना का पात्र माना जाएगा। इसके बाद सरकारी रिकार्ड में अलग हुए परिवारों को पहले चरण में योजना का लाभ नहीं मिलेगा। विभागीय सूचना के अनुसार गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन देने से पहले सरकार ने सर्वे करवाया था। इस आधार पर स्पष्ट हुआ था कि हिमाचल में करीब 40 हजार परिवार बिना गैस कनेक्शन के हैं। इसके तहत सरकार ने बजट का प्रावधान करते हुए मई 2018 में गृहिणी सुविधा योजना लांच की है। योजना के तहत राज्य के सभी गरीब परिवारों को दो साल के भीतर गैस कनेक्शन देने की घोषणा है। इस समय अवधि में एक लाख परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। पहले वर्ष 33 हजार 500 परिवारों को योजना का लाभ दिया जाना प्रस्तावित था। राज्य सरकार ने इसके लिए 12 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंदों को निःशुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हे आबंटित किए हैं। इस केंद्रीय योजना से छूटे परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए हिमाचल की जयराम सरकार ने उज्ज्वला योजना का ऐलान किया है।
* पहले चरण में 31 दिसंबर, 2017 तक के परिवार रजिस्टर को आधार माना जाएगा। इसके तहत गृहिणी सुविधा में निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। दूसरे चरण में अन्य परिवारों को कनेक्शन देने पर विचार होगा
ओंकार शर्मा, प्रधान सचिव