सतोबरी-भतल्ला सड़क के निर्माण पर खर्चे जा रहे 2 करोड़: सरवीन चौधरी

Date:

सतोबरी-भतल्ला सड़क के निर्माण पर खर्चे जा रहे 2 करोड़: सरवीन
कहा….काम में और तेजी लाएं अधिकारी 

धर्मशाला, 12 जुलाई: शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपए की निर्माणधीन सतोबरी-भतल्ला सड़क का कार्य प्रगति पर है, इसके बनने से भतल्ला गांव व आसपास के लगभग सैंकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि गांववासियों को शीघ्र सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।
शहरी विकास मंत्री ने आज ग्राम पंचायत भतल्ला के वार्ड नम्बर- 6 में 5 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन के शिलान्यास के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित कर रहीं थी। इस मौके उन्होंने सामुदायिक भवन के लिये जमीन देनेे वाले दुनी चंद का जमीन दान देने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि सतोबरी बस स्टैंड से चठदयाल गांव तक 5 लाख रुपए व्यय करके एम्बुलेंस योग्य सड़क का निर्माण किया गया है, इससे गांव के 250 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि भतल्ला गांव के ध्याल वार्ड और वनेट गांव में 3-3 लाख रुपए व्यय करके सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा ।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शमशान घाट भतल्ला के लिए 1 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं, इसका काम भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा तथा मुख्य सड़क से राजेश वर्मा की जमीन तक पक्का रास्ता बनाने के लिए 2 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सारी धनराशि पंचायत को उपलब्ध करवा दी गयी है, इसके अतिरिक्त पंचायत में 2 लाख व्यय करके विभिन्न स्थानों पर डंगे लगाए गए हैं।
स्रवीन चौधरी ने कहा कि डल झील के सौन्दर्यकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और शीघ्र ही इसका काम शुरू होगा। सुधेड़ पंचायत के लिए 72 लाख की एक नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है । उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गतड़ी सड़क का प्राकलन जल्दी बनाने तथा धर्मकोट नड्डी सड़क के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया को एक महीने मके भीतर पूरा करने को कहा है ।
इस अवसर पर भतल्ला पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाए गई धनराशि के लिए शहरी विकास मंत्री का आभार जताया। सुधेड़ की प्रधान सपना देवी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे । स्थानीय प्रधान व पंचायत सदस्यों तथा गतड़ी के लोगों ने मुख्यातिथि को शाल देकर सम्मानित किया । लोगों ने इस अवसर पर अपनी मांगों को भी मंत्री के सम्मुख रखा ।अधिकांश का मौके पर निपटारा कर शेष को त्वरित करवाई के लिए अधिकारियों को दे दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विकास  बख्शी, डीएफओ  प्रदीप  भारद्धाज, एसडीओ लोक निर्माण केवल शर्मा, बीडीओ अभिनीत कात्यायन, तिलक शर्मा, कमल शर्मा, अक्षय अत्री, अशोक विशिष्ट, जयराम, चंद्र, शोभा गुरंग के इलावा सुधेड़ व भतल्ला पंचायतों के लोग उपस्थित रहे ।
शाहपुर में सुनीं लोगों की समस्याओं
इससे पहले, शहरी विकास मंत्री ने शाहपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर शाहपुर क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं।बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की पोस्टों को भरने का निवेदन मंत्री के सामने रखा। शहरी विकास मंत्री ने लोगा की अध्किातर समस्याओं का मौके पर समाधन कर दिया और शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधत अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की विभिन्न मांगों को भी ध्यान से सुना और उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने एवं जायज मांगों पर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...