शिमला – देव भूमि हिमाचल के तहत उपमण्डल रोहड़ू में माँ की ममता तार तार हो गयी है । यहाँ एक माँ द्वारा 3 साल की बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है । सौतेली माँ ने जंगल में ले जाकर मासूम को पीट पीट कर मार डाला । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहड़ू चिड़गांव के गुम्मा में बबलू की पत्नी दो मासूम बेटीया थी । बुधवार शाम को बबलू की दूसरी पत्नी बिमला ने उसे फोन करके बुलाया और कहा कि वो और उसकी सौतेली 3 साल की बेटी दिव्या जंगल गये थे जहाँ मासूम खाई में गिर गयी ।बबलू जब घर पहुंचा तो देखा की उसकी मासूम बेटी बेड पर पड़ी है और बेहोश हे इसके नाक और मुह से खून निकल रहा है ।बबलू तुरंत बेटी को नजदीक अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सको ने मासूम को मृत घोषित कर दिया ।चिकित्सक ने बताया कि मासूम के शरीर में चोट के निशान हे और इसकी मौत मारने के कारण हुई है । बबलू ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या उसकी दूसरी पत्नी बिमला ने की है । बबलू ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।एसपी सौम्या साम्बशिवन ने मामले की पुस्टि की है ।
सौतेली माँ ने जंगल में पीट पीट कर कर ली मासूम की जान
Date: