शिमला । राजधानी के तहसील सुन्नी में बुधवार को एक 17 साल की नाबालिक लड़की का शव पेड़ से टंगा मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गयी है । पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । 17 साल की मासूम के मन में ऐसी क्या टीस लग गई कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मामला दिल दहला देने वाला है। जानकारी के अनुसार सुन्नी थाना तहत बसंतपुर में एक नाबालिग ने फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि नाबालिग का शव कदोग गांव से सटे जंगल में पेड़ से लटका मिला। लड़की ने अपने दुपट्टे का फंदा बनाया और इसमें झूल गई। बहरहाल, नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय मधु पुत्री लाल चद कदोग में अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रह रही थी। मधु 12वीं में पढ़ रही थी। उसका परिवार मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था। मधु के माता-पिता ठेकेदार के पास मजदूरी करते हैं और पिछले दो माह से सोलन के नौणी में मजदूरी कर रहे थे, जबकि मधु और उसका पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला छोटा भाई कदोग में सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे और ये दोनों यहां कदोग गांव में किराए पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि नाबालिग का शव फंदे से लटकता हुआ जंगल में मिला था। गांव के उपप्रधान ने सुन्नी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग ने अपने पिता के नाम पर एक सुसाइड नोट लिखा है और कहा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। हालांकि इसमें लिखा गया है कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया और न ही मैं गलत लड़की हूं। आप अपनी सोच बदलिए पापा, मैं ऐसी जिंदगी नहीं जी सकती और मौत को गले लगा रही हूं। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। एसपी सौम्या साम्बशिवन ने मामले की पुस्टि की है।
बसंतपुर में नाबालिक ने फंदा लगा कर की आत्महत्या
Date: