धर्मशाला। पंजाब नैशनल बैंक मंडल धर्मशाला के मंडल प्रमुख सुनील सोनी ने जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब नैशनल बैंक का कुल कारोबार दिसम्बर 2017 की तिमाही तक 11 लाख करोड़ रुपये हुआ है। उन्होंने बताया कि जिसमें मंडल कार्यालय धर्मशाला के अन्तर्गत आने वाली सभी शाखाओं का कुल कारोबार 8837 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि बैंक का इस समय अधिक प्रयास रहा है कि अधिक से अधिक नये ग्राहकों को बैंक के साथ लोड़ा जाये व सभी ग्राहकों को अच्छी सेवा उपलब्ध करवाई जाये साथ ही बैंक एनपीऐ खातों को सही करने हेतू निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक ने सुधार हेतु 300 शाखाओं को चयनित किया है और इसके लिए एक वर्ष का समय दिया है अन्यथा उनका विलय दूसरी शाखाओं में संभव हो सकता है। उन्होंने बताया कि बैंक इसी के साथ सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को पूर्ण रूप से लागू करने एवं दिये गये लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कटीबद्ध है।
पंजाब नैंशनल बैंक के कारोबार में हुआ 11 करोड़ रुपये इजाफा
Date: