धर्मशाला। आइएएस राजीव शंकर ने शनिवार को मंडलायुक्त कांगड़ा का कार्यभार संभाल लिया। राजीव शंकर 2001 बैच के हिमाचल कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। राजीव शंकर के पास इसके अलावा सचिव, आवास, हिमाचल प्रदेश का कार्यभार है । मंडलायुक्त ने कार्यभार संभालने के उपरांत कहा कि सरकार की योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन और उनका लाभ पात्र व्यक्तितयों को प्रदान कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
आइएएस राजीव शंकर ने संभाला मंडलायुक्त कांगड़ा का कार्यभार
Date: