शिमला । जिला प्रशासन लाहौल स्पिति ने रोहतांग दर्रे पर हिमपात तथा कडाके की ठंड़ को ध्यान में रखते हुए रोहतांग दर्रा के दोनो ओर स्थापित बचाव चौकियां कोकसर तथा मढ़ी से बंद कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति देवा सिंह नेगी ने दी। उन्होने बताया कि बचाव चौकियों को बंद करने के साथ ही रोहतांग दर्रा वहानों तथा पैदल यात्रियों के लिए पूर्णत्या बंद कर दिया गया है। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि रोहतांग दर्रा के दोनो ओर स्थापित कोकसर तथा मढी से बचाव चौकियां हटा दिया गया है ऐसे में रोहतांग दर्रा पैदल पार करने की जोखिम न उठाऐं । उन्होने लाहौल आने वाले लोगों से आग्रह किया कि रोहतांग दर्रा पैदल यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है वे उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में स्थापित हैलीकॉप्टर सीट बुकिंग कार्यालय में लाहौल घाटी के विभिन्न हेलीपेडों के लिए आवेदन कर सकते है।