शिमला/ कम्युनिस्ट पार्टी ने शिमला शहर से पार्टी प्रत्याशी संजय चौहान के समर्थन अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया हेǀ सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की नुक्कड़ सभाएं आयोजित करेगी ǀ 30 अक्टूबर को पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य व भूतपर्व लोकसभा सांसद सुभाषिनी अली समरहिल चौक व संजोली चौक पर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोदित करेगी व पार्टी उम्मीदवार संजय चौहान के समर्थन में आम जनता से वोट की अपील करेगी ǀ प्रचार अभियान की कड़ी को और तेज करते हुए 31 अक्टूबर को माकपा ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में विशाल रैली आयोजित करेगी ǀ यह रैली 11 बजे पंचायत भवन से शुरू होगी व राम बाजार लोअर बाजार होते हुए सब्जी मंडी में एक जनसभा होगी ǀ इस जनसभा को पार्टी के स्थानीय नेतृत्व के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का सीताराम येचुरी सम्बोधित करेंगे ǀ इस रैली व जनसभा में पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे ǀ रविवार को भी पार्टी ने अपने प्रचार अभियान के तहत शिमला शह र के सभी वार्डों में घर घर जाकर प्रचार किया ǀ शिमला शहर से पार्टी उम्मीदवार संजय चौहान ने कृष्णानगर वार्ड में में प्रचार किया व डोर टू डोर जाकर आम जनता से कांग्रेस व भाजपा की आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ माकपा के पक्ष में वोट देने की अपील की ǀ