मोदी ने झूठे मुकदमे बनाकर बदनाम करने की कोशिश: वीरभद्र सिंह

Date:

 

सोलन/ विधानसभा क्षेत्र अर्की के उपमंडल दाड़लाघाट में जनसभा के दौरान वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी ने झूठे मुकदमे बनाकर बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी की होती है। उन्होंने कहा कि मोदी उनके मित्र हैं और उन्होंने मुझे  बदनाम करने की कोशिश की है।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करते, उन्होंने पक्ष.विपक्ष में रहकर किसी को भी बुरा नहीं कहा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब हिमाचल बना था तो यह नारा होता था नया हिमाचल, पुराना हिमाचल, ऊपर के पहाड़, नीचे के पहाड़, यह सब बीजेपी का ही षड्यंत्र था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी लोगों को जोड़ने का काम नहीं किया। सरकार के काम का गुणगान करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल में हर क्षेत्र में समान विकास हुआ है और जितना कार्य शिमला ग्रामीण में करवाया है उतना ही कार्य अर्की विधानसभा सभा क्षेत्र में करवाया है। उन्होंने कहा कि मैंने अर्की क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन इसलिए बनाया क्योंकि यहां की जनता बहुत ही प्रेम पूर्वक स्नेह वाली है। वीरभद्र सिंह ने  कहा कि बीजेपी के बड़े.बड़े नेता पैसे देकर लोगों को खरीदने का काम कर रहे हैंए ताकि कांग्रेस को नुकसान पहुंचे और वीरभद्र की छवि खराब हो सके। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वो किसी बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहले भी कई षड्यंत्र रच चुके हैं पर उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। क्योंकि हिमाचल के लोग उन्हें ईमानदार व्यक्ति के रूप में जानते हैं। सीएम ने उम्मीद जताई कि इस बार भी जनता के आशीर्वाद से वह 7वीं बार सीएम बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...