ऊना/ ऊना जिला के चिंतपूर्णी बाईपास के पास अमृतसर से चिंतपूर्णी आए श्रद्धालुओं के साथ रविवार को हादसा हो गया। यहां पर एक श्रद्धालुओं से भरी बस पेड़ से टकरा गई। जिसमें 17 यात्री घायल हो गए। हादसे की वजह बस का ब्रेक होना बताया जा रहा है। सभी घायलों को चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस चिंतपूर्णी और ज्वालाजी दर्शनों के लिए रवाना हुई, अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल सभी श्रद्धालु पंजाब के अमृतसर के हैं। घायल में से 3 लोगों के फेक्चर होने की सूचना है। कुल 17 लोगों को अस्पताल लाया गया है।