कांगड़ा/ 5 वर्षों में प्रदेश कांग्रेस सरकार कि एक ही सबसे बड़ी उपलब्धि है कि हिमाचल पुलिस के आला अधिकारी जेल में हैं और बलात्कार और हत्याकांड के आरोपी आज़ाद घूम रहे हैं। विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा की बेरोज़गारी भत्ता देने के नाम पर प्रदेश के युवाओं के साथ भद्दा मज़ाक किया गया है। कर्मचारी वर्ग सत्ता पलटने को आतुर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मियों को पेंशन तक नहीं दी जा रही है। बागवान और प्रदेश का किसान वर्ग कांग्रेस सरकार से निराश और त्रस्त है। धूमल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हिमाचल में 53.8 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिले थे, जबकि इन विधानसभा चुनावों में उक्त आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। धूमल ने कहा कि वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव भी नहीं जीता पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता बताएं कि हिमाचल में इन 5 वर्षों में जितने भी उपचुनाव हुए हैं, उनमें उन्हें हार का सामना क्यों करना पड़ा।धूमल ने कहा कि प्रदेश में भू माफिया, वन माफिया, खनन माफिया का राज चल रहा है। इस सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक के सिर पर 98 हज़ार रुपए का कर्जा खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पीएम बनने के बाद हिमाचल को 66 नेशनल हाइवे दिए, जिन पर 70 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि जब इन प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा तो रोज़गार के कई अवसर प्रदेश के युवाओं को प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2015 में हिमाचल पहले नंबर पर था, जबकि इस वर्ष जारी हुए आंकड़ों में हिमाचल 17 वे नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया का अधिकतर समय न्यायालय में ही गुजरता है तो ऐसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम हर जगह कहते फिर रहे हैं कि बीजेपी ने झूठे मामले बनाए हैंए जबकि सत्य यह है कि उन पर मामला उस वक़्त बना था जब वे यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री थे। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और वक़्त आने पर इस सरकार को सही जवाब दिया जाएगा।