चुनाव आयोग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैनब चंदेल को करे बर्खास्त 

Date:

 

 

शिमला/ बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैनब चंदेल को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाए। आयोग को भेजी एक शिकायत में पार्टी ने कहा है कि जैनब चंदेल सीएम वीरभद्र सिंह के अर्की चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। यह उच्च पद का सरासर दुरुपयोग है। उन्होंने  वीरभद्र सिंह की रैली में भाषण भी दिया है। बीजेपी की राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी प्रवीण शर्मा ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कहा है कि राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पद एक लाभ का पद है। यह गैर राजनीतिक पद की श्रेणी में आता है। इस पद पर बैठे लोग राजनैतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का दफ्तर छोड़कर अर्की में सीएम के लिए चुनाव प्रचार करना सरासर गलत है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग को इस शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत जैनब चंदेल को पद से हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने आयोगों के अध्यक्ष जैसे उच्च पदों की गरिमा समाप्त कर दी है। उन पदों पर बैठे लोगों को कांग्रेस के वर्कर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य महिला आयोग और उसकी अध्यक्ष को निष्पक्ष होकर अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी निभानी चाहिए। उन्होंने आयोग को भी बदनाम किया है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि जब कोटखाई में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की गई तो जैनब चंदेल ने आयोग की अध्यक्ष के नाते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब गुड़िया कांड के दोषियों को बचाने वालों के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- भाजपा ने मेडिकल डिवाइस पार्क के नाम पर लूटी प्रदेश की संपदा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...

धर्मशाला में मैच के टिकट मिलने के साथ ही बढ़ा हवाई किराया

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम...