शिमला/ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में नवंबर माह में प्रचार करेंगे। सोनिया गांधी का दौरा चार नवंबर का बन रहा है और वह सोलन या फिर सिरमौर जिले में रैली करेंगी, वहीं राहुल गांधी छह नवंबर को राहुल गांधी ऊना और चंबा जिले में रैलियां करेंगे। इसके अलावा गुलाम आजाद अमरेंद्र सिंह, नवजोत सिंह सिद्धु, राज बब्बर समेत कई नेता प्रचार को आ रहे हैं और उनका कार्यक्रम जल्द जारी होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और हिमाचल की सह प्रभारीरंजीत रंजन ने कहा कि आज हिमाचल में बीजेपी में सबसे ज्यादा बागी हैं। उन्होंने चुटकी ली कि बीजेपी में तो सीएम पद को लेकर ही बगावत है और कई नाम इसे लेकर चर्चा में हैं और कुछ गुप्त भी हैं और इससे बीजेपी में बगावत है। हिमाचल की सह प्रभारी रंजीत रंजन ने शुक्रवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से पूछा है कि विकास का जय शाह माडल क्या है, उन्होंने पूछा कि एक वर्ष में पच्चास हजार रुपए की टर्नओवर बढ़कर अस्सी करोड़ रुपए कैसे बढ़ जाता है और उसके बारे में जनता को बताना चाहिए।उन्होंने जय शाह के मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। वे आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थी। उनका कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरों से इतने घबरा गए हैं कि मोदी के विदेश दौरे रुक गए हैं और गुजरात दौरे बढ़ गए हैं। रंजन ने बीजेपी नेताओं से पूछा कि जय शाह पार्टी में क्या हैं जो एक केंद्रीय मंत्री उन पर लगे आरोपों की सफाई देने आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती है, लेकिन उन्हें राजनाथ सिंहए प्रेमकुमार धूमल और उनके परिवार नजर नहीं आते। रंजीत रंजन ने अमित शाह पर हमला बोला और कहा कि वे क्यों भूल जाते हैं कि वे गुजरात से तड़ीपार थे।
हिमाचल में 4 को सोनिया तो 6 को राहुल करेगे रैली : रंजीत
Date: