शिमला/ नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन वीरवार को शिमला ग्रामीण हलके से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह की राह आसान होती दिख रही है। इस सीट से कांग्रेस के दो बागी उम्मीदवारों खेमराज और देवेंद्र कुमार ठाकुर ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। दोनों ने ही विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके बाद अब शिमला ग्रामीण सीट से कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस सीट से बीजेपी की ओर से डॉ प्रमोद शर्मा मैदान में है। वहीं विक्रमादित्य भी अपनी पहली पारी का आगाज इस विधानसभा क्षेत्र से कर रहे हैं। गौरतलब है कि शिमला ग्रामीण सीट से सीएम वीरभद्र सिंह मौजूदा विधायक हैं और ये सीट उन्होंने अपने बेटे के लिए छोड़ी है। सीएम वीरभद्र सिंह खुद अर्की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
शिमला ग्रामीण में कांग्रेस के बागियों ने छोड़ा मैदान, कांग्रेस और बीजेपी में होगा सीधा मुकाबला
Date: