शिमला/ बीजेपी पार्टी से नाराज नेताओं को मना लेगी और जिन्होंने नॉमिनेशन भरा है वे भी अपना नाम वापस ले लेंगे। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कल तक बागी उम्मीदवार पार्टी में वापसी कर जाएंगे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतर नाराज उम्मीदवारों को मना लिया गया है। धूमल ने कहा कि बीजेपी ने तय किया है कि पार्टी की बात मानने वाले नेताओं को सत्ता में आने पर अच्छे स्थान दिया जायेगा । इसके साथ ही धूमल ने कहा कि नवंबर माह के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश के हर संसदीय क्षेत्र में एक.एक रैली होगी। उन्होंने कहा कि मोदी की पहली रैली ऊना जिला में होगी। उन्होंने कहा की अगले सप्ताह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और 17 बीजेपी संगठन हमीरपुर में शिरकत करेंगे और इसके बाद केन्द्रीय नेता भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि निजी चैनलों के सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई गई है, इससे लगता है कि हिमाचल में बीजेपी 50 नहीं 60़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। गौर रहे कि सुजानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रेम कुमार धूमल ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रचार अभियान के दौरान धूमल ने झनियारा पंचायत में नुक्कड सभाओं के दौरान प्रचार किया और बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष बीजेपी अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।
नाराज नेताओं को मना लेगी भाजपा : धूमल
Date: