सोलन/ कांग्रेस प्रतियाशी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नें अर्कीि विधानसभा क्षेत्रंसे अपना नामाकन दाखिलं किया । उन्होंने एसडीएम अर्की समक्ष अपना पर्चा भरा। गौर रहे कि अबकी बार वीरभद्र सिंह शिमला ग्रामीण सीट को छोड़कर अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि पहले ठियोग से चुनाव लड़ने के लिए सीएम ने हामी भरी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अर्की से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया। बहरहाल प्रदेश में चुनावी गतिविधियां धीरे-धीरे ही सही, लेकिन रफ्तार पकड़ रही हैं। 20 अक्तूबर यानी शुक्रवार को प्रदेश भर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरने के लिए कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा
सोलन विस सीट से मिनी सचिवालय पहुंच कर पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ने नामांकन भरा
जोगिंद्रनगर विधानसभा सीट के लिए आठवीं बार नामांकन दाखिल करने के लिए बीजेपी नेता गुलाब सिंह ठाकुर पहुंचे। सांसद अनुराग ठाकुर भी उनके साथ थे
बीजेपी प्रत्याशी किशोरी लाल सागर ने आनी और नादौन से समाजसेवी लेखराज शर्मा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा भरा।
श्री रेणुका जी से बीजेपी के उम्मीदवार बलबीर चौहान ने आज अपना नामांकन दर्ज करवा दिया है। कार्यकर्ताओं के साथ बलबीर चौहान संगड़ाह पहुंचे। खास बात यह रही कि बलवीर चौहान के साथ आज ऐसे कई लोग मौजूद रहे जो टिकट आवंटन से पहले इनका विरोध कर रहे थे।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रदत्त लखनपाल ने नामांकन भरा
- किन्नौर से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कैलाश नेगी ने किया नामांकन दर्ज।
- ज्वालामुखी से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय रत्न ने नामांकन भरा। साथ ही बतौर आजाद उम्मीदवार विजेंद्र धीमान ने भी पर्चा दाखिल किया।
- डा. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में आज अपना नामांकन पत्र भरा।
- नाहन विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों ने अपना आशीर्वाद देते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
- चिंतपूर्णी में कांग्रेस के कुलदीप कुमार और बीजेपी की ओर से बलबीर चौधरी ने नामांकन किया।
- झंडूता से बीजेपी प्रत्याशी जीत राम कटवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
- फतेहपुर में कांग्रेस की तरफ से ऊर्जा मंत्री सुजानसिंह पठानिया,आजाद उम्मीदवार के रुप में डा.राजन सुशांत, अशोक सोमला, विधि चंद ने पर्चा भरा है जबकि बसपा की तरफ से डॉ. ओपी चौधरी ने पर्चा भरा है ।