जमानत पर सरकार का एक मोहरा भाजपा की शरण में
राजनितिक मूल्य से भटकती नजर आरही देश की राजनीती इस कद्र गिरती जारही है की अपने विषय और मूल्य से पूरी तरह भटक गई है भ्रष्टाचार मुक्त भारत का नारा देने वाली भजपा आज कांग्रेस के नेताओ को ईमानदारी के प्रमाण पत्र बाँट रही है कल तक जमानतपर सरकार को कटघरे में खड़े करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज उसी सरकार के मंत्रियों को पार्टी में शामिल कर राजनितिक मोहोरो को भाजपा क्लीन चिट देकर विपक्ष को खत्म करने की इच्छा से मुदा ही हो गई है कल तक भ्रष्टाचार का ढोल पीटने वाली भाजपा आज इमानदारी का प्रमाण पत्र दे रही है