शिकंजा: चरस की खेप सहित ऊना और सुंदरनगर में दो दबोचे

Date:

सुंदरनगर/ऊना। पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में लगातार सफलता हासिल हो रही है। आज भी पुलिस ने सुंदरनगर और ऊना के दौलतपुर चौक में चरस सहित दो युवकों को दबोचा है। बहरहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में पुलिस ने बुधवार को मलोह मार्ग पर एक व्यक्ति से 922 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस का एक दल मलोह मार्ग पर गश्त पर था। इस दौरान कन्हैया लाल पुत्र दुर्गा दास निवासी टिक्कर पौड़ा कोठी से 922 ग्राम चरस बरामद की गई। थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

रेस्टोरेंट में 20.30 ग्राम चरस सहित दबोचा युवक

दूसरे मामले में नगर पंचायत दौलतपुर चौक स्थित बस स्टैंड के नजदीक पुलिस ने एक रेस्टोरेंट से एक युवक को 20.30 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान गणु मंदवाड़ा निवासी जगविंद्र सिंह के रूप में की गई है। एसएचओ गगरेट चैन सिंह की अगुवाई में पुलिस ने बुधवार को करीब 3 बजे रेस्टोरेंट में छापेमारी की। हालांकि बाजार में ही पुलिस की गाड़ी देखकर युवक घबरा गया और रेस्टोरेंट की तरफ भाग खड़ा हुआ। लेकिन, पुलिस ने दबोच लिया और तलाशी लेने पर उससे 20.30 ग्राम चरस पकड़ी और आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे हिरासत में लिया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस काफी समय से दौलतपुर चौक में चरस बिकने से संबंधित मामले पर नजर रखे हुए थी। वहीं बुधवार को पक्की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...