आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के 52 स्कूलों के शिक्षक आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे। 52 शिक्षकों में प्रिंसिपल, सीएचटी और क्लस्टर प्रमुख शामिल हैं। वीरवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लीडरशिप डेवलपमेंट का प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षकों को निदेशालय से रवाना किया। हिमाचल के इतिहास में यह पहली दफा है कि प्रदेश के स्कूली शिक्षकों को आईआईएम जैसे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण हासिल करने का मौका मिल रहा है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए आईआईएम का अनुभव मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार नई सोच और नए इनिशिएटिव के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हिमाचल में शिक्षा के विस्तार के साथ शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में नए आविष्कार हो रहे हैं और शिक्षक इसके लाभ से वंचित न रहें, इसके लिए हिमाचल के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देकर उनको नवीनतम जानकारियों से लैस किया जा रहा है। आईआईएम में ट्रेनिंग के माध्यम से प्रिंसिपल, सीएचटी और क्लस्टर प्रमुखों में लीडरशिप क्वालिटी का विकास होगा और वे बेहतर तरीके से स्कूलों का प्रबंधन भी कर पाएंगे। इसका असर शिक्षा की गुणवत्ता में भी देखने को मिलेगा।
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा कहा कि ऐसा करने वाले हिमाचल देश का एक मात्र राज्य है, जहां शिक्षकों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देकर उनकी स्किल को बढ़ाया जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि आईआईएम से ट्रेनिंग लेना शिक्षकों के लिए एक लाइफ टाइम अचीवमेंट है।
शिक्षा मंत्री ने विद्या समीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया
शिक्षा मंत्री ने समग्र शिक्षा निदेशालय में स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की स्मार्ट अटेंडेंस के बारे में जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से इस बारे में दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने शिक्षकों की 100 फीसदी स्मार्ट अटेंडेंस सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्मार्ट अटेंडेंस की निगरानी करने के भी निर्देश दिए।