बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप शुरू

Date:

मानव परिंदों ने भरी उड़ान , देखें तस्वीरे

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी में शनिवार से प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। 9 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली ने किया। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ पर हवन किया गया। सभी प्रतिभागियों को हार पहनाकर कर सम्मानित किया गया। हालांकि, मुकाबले रविवार से शुरू होंगे।

प्रतियोगिता के दौरान रोजाना चौगान के क्योर स्थित लैंडिंग साइट पर प्रदेश की संस्कृति को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि 9 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विजेताओं को सम्मानित करेंगे। शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग खेल की सर्वोच्च संस्था पीडब्ल्यू सीए के अध्यक्ष गोरिंद ने एफएआई के अधिकारियों के साथ लैंडिंग और टेक ऑफ पॉइंट का दौरा किया और खेल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

105 पायलट शॉर्टलिस्ट किए

प्रतियोगिता के लिए 32 देश के 148 पायलट ने आवेदन किया है। इसमें से 105 पायलट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से करवाने के लिए सुरक्षा और बचाव के पूरे प्रबंध प्रबंध किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...