15 सितंबर तक हर हाल में खर्च हो राशि

Date:

कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को दिए विकास राशि खर्च करने के आदेश

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

विस क्षेत्र कुटलैहड़ में हर पंचायत प्रतिनिधि अपनी पंचायत के विकास कार्यों में तेजी लाए और सभी लंबित पड़े विकास कार्य और जो भी जिस भी पंचायत में विकास कार्यों के लिए धन स्वीकृत हुआ है, वह सारा खर्च हो। 15 सितंबर तक कुटलैहड़ क्षेत्र की हर पंचायत के विकास कार्य की नई रिपोर्ट पंचायत प्रतिनिधि तैयार करें और खास कर उस रिपोर्ट में पहले सरकार द्वारा विकास के लिए दी गई धनराशि खत्म होनी चाहिए। यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ विस क्षेत्र की पंचायती राज विभाग की बैठक में संबोधित करते हुए कहे। विधायक विवेक शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि राज्य सरकार और खास कर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कुटलैहड़ पर विशेष आशीर्वाद मिल रहा है, लेकिन बीते डेढ़ वर्ष में जो कुटलैहड़ की पंचायतों के विकास के लिए सरकार से धन स्वीकृत हुआ था। उसका साठ प्रतिशत पैसा विकास खंड बंगाणा में लंबित पड़ा है। शर्मा ने बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों से पूछा कि आखिर उस पैसे को क्यों डेढ़ वर्ष से कार्यलय बंगाणा में लंबित रखा गया है।

क्यों पंचायत प्रतिनिधि उस पैसे को खर्च नहीं कर पास रहे है। विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ की हर पंचायत के हर वार्ड के हर गांव हर घर तक विकास की गाथा पहुंचाने की जितनी जिम्मेदारी मेरी है। उतनी ही आपकी भी बनती हैं। जब पिछला पैसा खर्च होगा। तभी हम राज्य सरकार से आगे विकास के पैसे की मांग करेंगे। विवेक शर्मा ने बैठक में खंड विकास अधिकारी पंचायती राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी पंचायत प्रधान उपप्रधान वार्ड सदस्य एवं पंचायती राज कर्मचारियों से सीधे शब्दों में आदेश जारी किए है। कि मुझे 15 सितंबर तक हर पंचायत के विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट चाहिए और उसमें विकास के लिए दिए गए धन का कोई जिक्र न हो और हर पंचायत की रिपोर्ट में बकाया राशि शून्य होनी चाहिए। इस मौके पर खंड बिकास अधिकारी, पंचायती राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी,पंचायत प्रधान उपप्रधान,पंचायत सचिव के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...