26 अगस्त से एक बार फिर सक्रिय होगा मानसून
26 से 29 अगस्त तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
प्रदेश के दो जिलों में आज मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है जबकि बाकी जिलों में मौसम के साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिला शिमला व सिरमौर में कुछ हिस्सों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है। जबकि रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन 26 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। 26 से 29 अगस्त तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम कई जगहों पर साफ हो रहा है और मानसून धीमा पड़ गया है। धूप खिलने से लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं।
प्रदेश में मानसून के दौरान 27 जून से लेकर अब तक 1212 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। अब तक 651 घरों और 415 गौशालाओं को नुकसान हो चुका है।प्रदेश में 40 सड़कें यातायात के लिए बंद है जबकि कांगड़ा के इंदौरा में एक पूल को क्षति पहुंची है। मनाली-केलंग मार्ग धुंधी में भूस्खलन के कारण 10 घंटे बंद रहा।