कंधे पर हाथ, भावुकता भरी मुलाकात

Date:

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन के एक दिन के दौरे पर कीव पहुंचे। वहां पहुंचने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने पहले हाथ मिलाए, फिर एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद दोनों नेता यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में शहीद हुए बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति को नमन किया। इस दौरान दीवार पर यूक्रेन जंग की तबाही की तस्वीर लगी थी, जिसे देख पीएम मोदी भी भावुक नजर आए। उन्होंने तब अपने साथ चल रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना और हिम्मत देने की कोशिश की।

राजनीति खासकर कूटनीति में राजनेताओं और राजनयिकों के हाव-भाव और डायलॉग बेहद अहम होते हैं और उसमें कई संदेश के कूट छिपे होते हैं। जब 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने 46 साल के यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधों पर हाथ रखा, तो इससे पूरी दुनिया में एक संदेश गया है कि भारत इस गंभीर विपदा, पीड़ा और दुख की घड़ी में यूक्रेन के संघर्ष और जज्बे के साथ खड़ा है। इस दौरान दोनों नेता युद्ध की विभीषिका भरी तस्वीरों को देखकर करुणामय और भावुक नजर आए। जिस वक्त पीएम मोदी जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखे थे, उस वक्त दोनों नेता उस तस्वीर को निहार रहे थे, जिसमें रूसी आक्रमण की वजह से एक शहर को मलबे में तब्दील होता दिखाया गया है।

ट्रेन से 10 घंटे सफर कर पहुंचे कीव

प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड से दस घंटे का सफर कर ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे थे। जब वह कीव पहुंचे तो यूक्रेनी राजनयिकों ने उनका भारतीय अंदाज में हाथ जोडक़र नमस्ते कर स्वागत किया। इसके बाद जेलेंस्की आगे बढक़र उनसे हाथ मिलाया और फिर दोनों एक-दूसरे के गले लगे। दोनों नेताओं के बीच यह चौथी मुलाकात है। पीएम मोदी जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे थे। 1991 में सोवियत संघ से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूके्रन यात्रा है। कीव दौरे से छह सप्ताह पहले पीएम मोदी मॉस्को के दौरे पर थे।

भारतीयों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने यहां करीब 200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे। इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...