लोअर और अपर लुकाणु के लोगों ने एसडीएम को सांैपा ज्ञापन, सामान लाने में दिक्कतें
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
उपमंडल सरकाघाट ग्राम पंचायत खलारडू के अंतर्गत आने वाली संपर्क सडक़ लोअर लुकाणु से अपर लुकाणु तक पिछले 1 वर्ष से बंद है। जिसकी वजह से सैंकड़ों स्थानीय लोगों की दिककते बढ़ गई है। प्रताप चंद भारद्वाज, वृजलाल शास्त्री, रति राम, विवेक शर्मा, पंकज शर्मा, टेक चंद शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, राजिंद्र कुमार शर्मा सहित समाजिक कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज आदि ने बताया कि पिछली बरसात में यह सडक़ जगह-जगह से टूट गई थी और सडक़ पुरी तरह बंद हो गई थी। एक वर्ष का लम्बा अरसा बीत गया है लेकिन किसी ने इस सडक़ की सुध नहीं ली है। अव हालत यह हो गई है कि वाहन चलाना तो दूर की बात है लेकिन पैदल चलना भी जोखिम भरा रहता है।
ऐसी स्थिति में न यहां ऐम्बुलेंस ही आ पाती है न ही गैस की गाड़ी पंहुच पाती है। खाद्य सामग्री व अन्य सामान भी सर पर उठा कर लाना पड़ता है। यही नही स्थानीय लोगों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी वाया जमसाई या बरच्छवाड़ हो कर अपने घरों तथा कार्यालयों में जाना पड़ता है। जिससे लोगों का समय और पैसा ज्यादा लग रहा है। ग्रामीणो ने उपमंडल अधिकारी सरकाघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि इस सडक़ को अतिशीघ्र वाहन चलने योग्य बनाया जाए ताकि लोगो को आ रही परेशानियों से राहत मिल सके। अन्यथा मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड सकता है।