कोलकाता रेप-मर्डर प्रकरण पर नहीं थम रहा आक्रोश, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच कल करेगी केस पर सुनवाई
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर का मामला गरमाया हुआ है। इस घटना के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डाक्टर की हड़ताल रविवार को भी जारी रही, जिससे राज्य में लगातार 10वें दिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं। इसी बीच, अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। यह केस मंगलवार को सुनवाई के लिए तय मुकदमों की सूची में 66वें स्थान पर है। हालांकि, इसमें विशेष उल्लेख है कि पीठ इस केस को प्राथमिकता के आधार पर सुनेगी। उधर, कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हर दो घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने सभी पुलिस बलों को निर्देशित किया है कि वे कानून-व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट मेल, फैक्स या व्हाट्सऐप के माध्यम से मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष में भेजें। गृह मंत्रालय ने इस घटना के बाद जारी अधिसूचना में कहा है कि प्रशिक्षु महिला डाक्टर की हत्या के बाद उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट हर दो घंटे में भेजी जाए।
यह निर्देश सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू होता है। इस आदेश के पीछे उद्देश्य यह है कि महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर रिपोर्ट समय पर पहुंच सके। वहीं इस केस में सीबीआई जांच में जुटी हुई है। इस सिलसिले में सीबीआई ने रविवार को लगातार तीसरे दिन भी मेडिकल कालेज के पूर्व प्रिंसीपल संदीप घोष से पूछताछ की। इस दौरान उनसे अस्पताल में घटना से पहले और उसके बाद किए फोन कॉल की जानकारियां देने को कहा गया है। केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के आपातकालीन वार्ड की जांच की और 3डी लेजर मैपिंग की। 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात को भीड़ ने अस्पताल पर हमला बोला था और एमर्जेंसी वार्ट में भी तोडफ़ोड़ की थी। सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का मनोवैज्ञानिक जांच की है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम का एक मनोवैज्ञानिक जांच दल शनिवार को ही कोलकाता पहुंच गया था। वहीं भाजपा ने इस प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन का प्लान बनाया है। 20 अगस्त को भाजपा विधायक, 21 अगस्त को भाजपा सांसद व 23 अगस्त को महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा।
हिमाचल में आज भी हड़ताल पर रहेंगे डाक्टर
शिमला, टीएमसी। कोलकाता में हुए महिला डाक्टर से जघन्य कृत्य को लेकर हिमाचल में डाक्टरों में भारी रोष है। प्रदेश में 24 घंटे की हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, मगर एमर्जेंसी सेवाएं जारी रही। प्रदेश में सोमवार को भी डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे। शनिवार को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए रविवार सुबह छह बजे तक ओपीडी व ओटी सेवाएं बंद रहने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन को सोमवार को भी जारी रहेगा और अगली अधिसूचना आने तक इसे जारी रखा जाएगा। डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में सोमवार को भी रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।