आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
रिकांगपिओ : एनएच-5 निगुलसरी अवरुद्ध पॉइंट पर भावानगर की तरफ से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है, जिस कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। यात्रियों को अवरुद्ध मार्ग को पैदल पार करना पड़ रहा है, जबकि दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गई है। एनएच प्राधिकरण ने सड़क को समतल बनाने के लिए मशीन लगाई है, लेकिन सड़क के अधिक धंसने से शुक्रवार को यातायात बहाल नहीं हुआ। शनिवार को भी सड़क बहाल होने में समय लग सकता है। हालांकि मशीन पहाड़ी की मिट्टी को काटने और उसे सड़क पर फिर से भरने के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रही है, ताकि शीघ्र ही सड़क को जल्द बहाल किया जा सके। उधर, प्रशासन ने अवरुद्ध मार्ग को पार करने के लिए समय सारणी में तय कर दी है। शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी। उधर, अब वैकल्पिक मार्ग बनाने की आवाज भी उठने लगी है। लोगों ने सरकार पर एक साल बाद भी कोई वैकल्पिक मार्ग पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।