शिमला जिले के ननखड़ी में गडासू जीरो प्वाइंट के पास सड़क हादसे में दो की माैत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ननखड़ी में गडासू जीरो प्वाइंट के पास सड़क हादसे में दो की माैत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार कार शोली से गडासू की ओर जा रही थी। गडासू जीरो प्वाइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। दो लोगों की माैत हो गई है जबकि तीन लोग घायल है जिन्हे कि उपचार के लिए बेलू अस्पताल ले जाया गया है।
प्रदीप पुत्र राधा सिंह, लोकेश पुत्र प्रताप, कपिल पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव नोटी डाकघर शोली तहसील ननखरी घायल हुए हैं। भजन लाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव नोटी और देवराज पुत्र कमलानंद गांव धनावली तहसील ननखड़ी की माैत हो गई। डीएसपी नरेश ने पुष्टि की है।