प्राथमिक शिक्षा विकास खंड सुंडला के तहत डंडी प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक का तबादला तेलका प्राथमिक पाठशाला किए जाने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के प्राथमिक शिक्षा विकास खंड सुंडला के तहत डंडी प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक का तबादला तेलका प्राथमिक पाठशाला किए जाने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा तक 61 विद्यार्थियों पर दो अध्यापकों की तैनाती होना अनिवार्य है। जबकि, यहां पर नियमों को दरकिनारकर अध्यापक का तबादल कर दिया गया है। मामले को लेकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षा विभाग जल्द अध्यापक का तबादला रदद नहीं करता है तो बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावक सड़क पर उतरते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
अभिभावकों ने बकायदा इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और प्रदेश सरकार को भी भेज दिया है। एसएमसी अध्यक्ष रोशन कुमार, अभिभावकों में मुकेश कुमार, सफी मोहम्मद, छामू, सरिता देवी, ममता देवी, कामनी देवी, रेखा देवी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय डंडी में शिक्षा विभाग की ओर से व्यवस्था के तौर पर केवल एक शिक्षिक को तैनात किया गया है। जिन पर पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। एक शिक्षक के भरोसे विद्यालय को छोड़े जाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यालय में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई तो उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।