आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
डॉ हरि मोहन शर्मा अध्यक्ष रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहना है कि जैसा कि आपको विदित है कोलकाता के अस्पताल में कार्यरत एक प्रशिक्षु डॉक्टर का निर्दयता से रेप और हत्या की गई इससे सारे चिकित्सकों में डर का माहौल पैदा हो गया है।चिकित्सा संगठन ने देश व्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है। संगठन का कहना है कि यह निंदनीय घटना आज कोलकाता में हुई कल हमारे साथ भी हो सकती है। इसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही और दोषी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए और सख्त सजा दी जाए। महिला चिकित्सकों का कहना है की जैसी घटना कोलकाता में हुई वैसी घटना दोबारा ना हो और इसके लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएं। चिकित्सा संगठन की मुख्य मांगे यह है कि।
1. रात को ड्यूटी टाइम में पुलिस की तैनाती की जाए।
2. इमरजेंसी स्विच अलार्म का प्रावधान किया जाए जो कि हर वार्ड,ड्यूटी रूम मैं होने चाहिए।
3. महिला चिकित्सक को अलग से डॉक्टर ड्यूटी रूम और वॉशरूम होना चाहिए।
4. सीसीटीवी कैमरा हर वार्ड मैं होने चाहिए और वह सुचारू रूप से ऑन रहे।
5. प्रत्येक वार्ड में महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात होने चाहिए।